AC रूम में बैठकर…स्वाति मालीवाल ने बेसमेंट में हुई छात्रों की मौत पर अपनी ही पार्टी पर बोला हमला

नई दिल्ली: भारी बारिश के बाद नई दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्र की मौत हो गई जिसके बाद पूरी दिल्ली में बवाल मच गया है। छात्र इस दर्दनाक घटना से आक्रोश में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना बेसमेंट पानी घुसने के कारण 3 नहीं […]

Advertisement
AC रूम में बैठकर…स्वाति मालीवाल ने बेसमेंट में हुई छात्रों की मौत पर अपनी ही पार्टी पर बोला हमला

Neha Singh

  • July 28, 2024 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारी बारिश के बाद नई दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्र की मौत हो गई जिसके बाद पूरी दिल्ली में बवाल मच गया है। छात्र इस दर्दनाक घटना से आक्रोश में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना बेसमेंट पानी घुसने के कारण 3 नहीं 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

इस पूरी घटना पर दिल्ली में सियासत भी गर्मा गई है। भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी को प्रशासन व्यवस्था के मुद्दे पर घेर रहे हैं तो अब वहीं आप सांसद स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर अपनी ही पार्टी पर गंभीर सवाल उठाए है।

बस प्रेस कांफ्रेंस करते रहो- स्वाति

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि राजधानी में तीन छात्रों की बेसमेंट डूबने से हुई मौत की ज़िम्मेदारी कौन लेगा ? बता रहे है स्टूडेंट दस दिन से बार-बार ड्रेन साफ़ करने की डिमांड कर रहे थे, पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बस हर दिन एसी रूम में बैठके “प्रेस कांफ्रेंस” करते रहो। ग्राउंड पर कोई काम करने को तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले पटेल नगर में करंट लगने से हुई मौत से भी कुछ नहीं सीखा?

 

भाजपा ने आप को घेरा

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी की आलोचना की और इस घटना को आप द्वारा की गई हत्या बताया। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “यह आपराधिक लापरवाही है,सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? कई मौतें हुई हैं। क्या दिल्ली के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रेस कॉन्फ्रेंस, विज्ञापन और आरोप-प्रत्यारोप है, इसके लिए आप जिम्मेदार है। आप की प्राथमिकता केजरीवाल को शराब घोटाले से बचाना है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है।”

ये भी पढ़ेः-दिल्ली: कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्राओं की दर्दनाक मौत, हाहाकार

Advertisement