UP Board Result 2024: रिजल्ट में सीतापुर का बोलबाला, 10वीं-12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार की परीक्षा में सीतापुर का बोलबाला रहा। टॉपर लिस्ट में ज्यादातर बच्चें सीतापुर जिले के हैं जबकि राजधानी लखनऊ के एक भी बच्चें टॉप 10 में शामिल नहीं है। सीतापुर की प्राची निगम ने 10वीं […]

Advertisement
UP Board Result 2024: रिजल्ट में सीतापुर का बोलबाला, 10वीं-12वीं के टॉपर एक ही स्कूल से

Pooja Thakur

  • April 20, 2024 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार की परीक्षा में सीतापुर का बोलबाला रहा। टॉपर लिस्ट में ज्यादातर बच्चें सीतापुर जिले के हैं जबकि राजधानी लखनऊ के एक भी बच्चें टॉप 10 में शामिल नहीं है। सीतापुर की प्राची निगम ने 10वीं की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है वहीं 12 वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया है। दोनों बच्चें एक ही स्कूल के हैं।

ज्यादातर स्टूडेंट्स सीतापुर के

बता दें कि 10वीं में टॉप 10 में कुल 159 छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें से 24 बच्चे सीतापुर के हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि पहली और 10वीं रैंक के बीच सिर्फ 10 नंबरों का अंतर है। पहला नंबर लाने वाले के 591 मार्क्स हैं जबकि 10 स्थान पर जो हैं उनके 581 मार्क्स हैं। अगर 12 वीं की बात करें तो टॉप-3 में 12 बच्चे हैं। इसमें से 12 बच्चें सीतापुर के हैं।

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षाएं

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 स्टूडेंट्स ने अपना पंजीकरण कराया था। इसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 हैं। वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा नहीं दी थी। बता दें कि हाईस्कूल यूपी बोर्ड 10वीं और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं।

यहां चेक करें अपना रिजल्ट:–

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:

सबसे पहले यूपी बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पेज पर जाएं।
12 वीं का रिजल्ट खोले।
इसके बाद रिजल्ट विंडो खुल जाएगी।
विद्यार्थी अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
सबमिट करने के बाद अपना रिजल्ट देखें।

 

Advertisement