नई दिल्ली। सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए हैं. बदमाश ने उनसे रंगदारी मांगी है. फिलहाल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है.
बदमाश ने सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया है. इतना ही नहीं सासंद से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी गई है. फिलहाल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. इसकी गिरफ्तारी नेपाल सरहद के रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तारी की गई है.
बता दें कि गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान अनीश कुमार झा के रूप में हुई है. ये बदमाश शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैयां गांव का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से ही पूर्व पंचायत समिति के सदस्य नवीन झा की हत्या का मामला भी दर्ज है.
इसके अलावा बदमाश के नामपर 35 लाख रुपए की ठगी का मामला भी दर्ज है. ये पूजा नाम की लड़की के द्वारा व्हाट्सप के माध्यम से सांसद अनीश कुमार झा की एडिटेड वीडियो और फोटो भेज कर रंगदारी की डिमांड की थी. इसको लेकर शास्त्रीनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस टीम सेक्सटॉर्शन मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी.
गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान एक बदमाश की पहचान अनुसंधान के जरिए हुई. इस मामले में रक्सौल बॉर्डर पर घेराबंदी कर शातिर को अनीश का झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि कोरोना काल में लोगों की मदद करके अनीश झा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…