सीतामढ़ी सांसद को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर मांगा रंगदारी, अब गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए हैं. बदमाश ने उनसे रंगदारी मांगी है. फिलहाल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. सासंद से 2 करोड़ रुपए की मांगी गई रंगदारी बदमाश ने सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया है. इतना ही नहीं सासंद […]

Advertisement
सीतामढ़ी सांसद को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाकर मांगा रंगदारी, अब गिरफ्तार

SAURABH CHATURVEDI

  • June 16, 2023 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गए हैं. बदमाश ने उनसे रंगदारी मांगी है. फिलहाल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है.

सासंद से 2 करोड़ रुपए की मांगी गई रंगदारी

बदमाश ने सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया है. इतना ही नहीं सासंद से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी गई है. फिलहाल बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. इसकी गिरफ्तारी नेपाल सरहद के रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तारी की गई है.

पूर्व पंचायत समिति के सदस्य की हत्या का आरोप

बता दें कि गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान अनीश कुमार झा के रूप में हुई है. ये बदमाश शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैयां गांव का रहने वाला है. इसके ऊपर पहले से ही पूर्व पंचायत समिति के सदस्य नवीन झा की हत्या का मामला भी दर्ज है.

बदमाश के ऊपर पहले से दो मामले दर्ज

इसके अलावा बदमाश के नामपर 35 लाख रुपए की ठगी का मामला भी दर्ज है. ये पूजा नाम की लड़की के द्वारा व्हाट्सप के माध्यम से सांसद अनीश कुमार झा की एडिटेड वीडियो और फोटो भेज कर रंगदारी की डिमांड की थी. इसको लेकर शास्त्रीनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस टीम सेक्सटॉर्शन मामले को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी.

लोगों की मदद कर बनाई थी अलग पहचान

गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान एक बदमाश की पहचान अनुसंधान के जरिए हुई. इस मामले में रक्सौल बॉर्डर पर घेराबंदी कर शातिर को अनीश का झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि कोरोना काल में लोगों की मदद करके अनीश झा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

Advertisement