SIT Detained Shahjahanpur Case Victim: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता को एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है. उस दौरान पीड़िता अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रही थी. हालांकि पीड़िता के वकील ने पीड़िता की गिरफ्तारी की बात को खारिज कर दिया है.
लखनऊ. भाजपा नेता और अटल बिहारी सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता को एसआईटी ने हिरासत में लिया है. पीड़िता पर आरोप है कि उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है. इससे पहले चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने छात्रा और उसके तीनों दोस्त संजय, विक्रम और सचिन के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस भी दर्ज कराया था. साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुई जिसमें पीड़िता अपने तीन दोस्तों से रंगदारी की बात करती हुई भी नजर आ रही है. पुलिस छात्रा के तीनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि, पीड़िता के वकील ने किसी भी तरह की गिरफ्तारी की बात को खारिज कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, वकालत कर रही छात्रा को एसआईटी ने शाहजहांपुर के खिरनी बाग चौराहे से हिरासत में लिया. उस दौरान पीड़िता अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने कोर्ट जा रही थी. इससे पहले इलाहबाद हाईकोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल के आरोप में फौरी राहत देने से इनकार कर दिया था. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पीड़ित छात्रा से कहा था कि गिरफ्तारी से रोक के लिए उसे नए सिरे से रेग्युलर बेंच के समक्ष याचिका दाखिल करनी होगी.
Anup Trivedi, victim's advocate: Reports of the victim's arrest is wrong. Till now we have neither received any notice nor any action has been taken against us. https://t.co/4V1qEVoDcD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2019
पीड़िता पक्ष के वकील अनूप त्रिवेदी ने कहा कि पीड़िता की गिरफ्तारी की खबरें गलत हैं. अभी तक हमारे पास कोई भी नोटिस या खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है. अनूप त्रिवेदी ने आगे कहा कि कोर्ट ने अग्रिम जमानय याचिका पर सुनवाई की मंजूरी दे दी है. 26 सितंबर को सुनवाई की जाएगी.