देवर संग मिलकर भाभी ने रची साज़िश, ससुर को उतारा मौत के घाट

शाहजहांपुर के गांव रौतापुर कलां में 65 वर्षीय रामसेवक मिश्रा की हत्या का मामला सामने आया है। 15 नवंबर की सुबह रामसेवक मिश्रा का शव उनके घर के बहार वाले कमरे में खून से लथपथ मिला था। 14 नवंबर की रात, शशि ने सुबोध को फोन करके बुलाया। सुबोध अपने दोस्त शत्रुघ्न के साथ लोहे का पाइप लेकर शशि के घर पहुंचा। शशि ने दरवाजा खोला और तीनों ने मिलकर रामसेवक को दबोच लिया। इसके बाद शत्रुघ्न ने लोहे की पाइप से रामसेवक पर कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई।

Advertisement
देवर संग मिलकर भाभी ने रची साज़िश, ससुर को उतारा मौत के घाट

Yashika Jandwani

  • November 16, 2024 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

लखनऊ: शाहजहांपुर के गांव रौतापुर कलां में 65 वर्षीय रामसेवक मिश्रा की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश उनकी बहू शशि मिश्रा ने अपने मौसेरे देवर सुबोध और उसके दोस्त शत्रुघ्न के साथ मिलकर रची थी। बता दें घटना का कारण यह था कि शशि को शक था कि रामसेवक अपनी संपत्ति अपनी बेटी के नाम कर सकते हैं।

हत्या का मामला

15 नवंबर की सुबह रामसेवक मिश्रा का शव उनके घर के बहार वाले कमरे में खून से लथपथ मिला था। उनकी मौत सिर पर भारी वस्तु से वार करने की वजह से हुई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश एस. ने मौके पर पहुंचकर घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए।

पुलिस और एसओजी की संयुक्त जांच में पाया गया कि रामसेवक की बहू शशि का गांव के ही सुबोध मिश्रा से करीबी संबंध था। सुबोध, शशि के पति का मौसेरा भाई है। इस दौरान ये भी सामने आया कि शशि का अपने ससुर से अक्सर जमीन को लेकर विवाद होता था। शशि को शक था कि रामसेवक अपनी जमीन अपनी बेटी के नाम करने की योजना बना रहे हैं। इसी शक के चलते शशि और सुबोध ने रामसेवक की हत्या करने का प्लान बनाया।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

14 नवंबर की रात, शशि ने सुबोध को फोन करके बुलाया। सुबोध अपने दोस्त शत्रुघ्न के साथ लोहे का पाइप लेकर शशि के घर पहुंचा। शशि ने दरवाजा खोला और तीनों ने मिलकर रामसेवक को दबोच लिया। इसके बाद शत्रुघ्न ने लोहे की पाइप से रामसेवक पर कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद, सुबोध और शत्रुघ्न ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की पाइप को पास के गन्ने के खेत में छिपा दिया। हालांकि पुलिस ने इन सुरागों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि हत्या की वारदात का खुलासा करने के बाद शशि, सुबोध और शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: एथलीट ने महिला कांस्टेबल के घर का तोड़ा दरवाजा, बनाया शारीरिक संबंध, लूट लिया…

Advertisement