Sisodiya on 12th examination : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकार को सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का टीकाकरण करने से पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराना बड़ी भूल साबित होगी।
नई दिल्ली. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकार को सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का टीकाकरण करने से पहले 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराना बड़ी भूल साबित होगी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार के साथ मीटिंग में आज मांग रखी कि परीक्षा से पहले 12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करें। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर परीक्षा का आयोजन करवाने की ज़िद बहुत बड़ी गलती और नासमझी साबित होगी।’
उन्होंने कहा, कोरोना की तीसरी लहर की बात भी सामने आ रही है जिसमें आशंका है कि बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल जी नेतृत्व में दिल्ली सरकार का मानना है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा से खिलवाड़ करके हमको परीक्षा पूरा करने का शौक पूरा नहीं करना चाहिए।