सिरोही: बारकोड युक्त फर्जी सील लगाकर तस्करी की जा रही पंजाब निर्मित डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, एक आरोपी अरेस्ट

जयपुर: राजस्थान के सिरोही जिले में मंडार पुलिस टीम को आरटीओ ऑफिस के सामने गुंदरी चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान गुजरात ले जाई जा रही डेढ़ करोड़ रुपये की शराब की तस्करी की खेप पकड़ने में सफलता मिली है. इस मामले में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 1,698 कार्टून के साथ एक आरोपी को अरेस्ट किया है।

2 सीलबंद कंटेनरों की तलाशी

बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में टीम हेड कांस्टेबल मुश्ताक कुरैशी, कांस्टेबल भजनलाल, चूनाराम, कुलदीप सिंह, हनुमानराम, युवराज सिंह, हेमाराम, नैनाराम राजकुमार एवं नारायणलाल की टीम द्वारा नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान गुजरात की तरफ जा रहे संदिग्ध वाहन ट्रेलर नंबर एचआर 55 एएन 1261 की ट्रॉली पर रखे 2 सीलबंद कंटेनरों की सील तोड़कर तलाशी ली गई।

एक आरोपी अरेस्ट

तलाशी के दौरान कंटेनरों में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब 1698 कार्टून पाए गए. इस पर वाहन चालक आरोपी उतर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के अन्तू थाना के ढेकाही गांव के रहने वाले बंशीलाल शर्मा के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक शराब तस्करी के लिए आरोपियों द्वारा ट्रेलर के ऊपर शराब से भरे कंटेनर लोडकर पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए बारकोड युक्त फर्जी सील लगाकर कंटेनरों में कस्टम विभाग द्वारा सत्यापित कर कंटेनर एक्सपोर्ट हेतु बंदरगाह पर ले जाना बताकर तस्करी की जा रही थी। बरामद अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीबन डेढ़ करोड़ रुपये है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

CrimeLatest Rajasthan News in Hindimandar policepunjab made english liquorRajasthan Hindi SamacharRajasthan News in HindiSirohi Newssirohi police
विज्ञापन