नई दिल्लीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एनकाउंटर एक्शन से अपराधियों में भय का माहौल है। अपराधी एनकाउंटर के डर से खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। यही वजह है कि कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में शामिल शुभम डर के मारे अपनी मां के साथ थाने पहुंच गया। इस दौरान शुभम की मां ने कहा, मेरे बेटे से गलती हो गई। माफ कर देना साहब, उसका एनकाउंटर मत करना। आपका बता दें शुभम उसी गिरोह का हिस्सा है जिसने अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण किया था।
शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपी अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और गेट के अंदर घुसते ही अपने दोनों हाथ ऊपर उठा दिए। मां-बेटे दोनों ही एनकाउंटर न करने की गुहार लगाते रहे। शुभम से पहले अंकित पहाड़ी ने भी इसी अंदाज में वीडियो वायरल कर थाने में सरेंडर किया था। बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड में शुभम आखिरी आरोपी था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। शुभम पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। शुभम को डर था कि उसके साथियों की तरह पुलिस उसे भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर सकती है। यही वजह थी कि वह खुद अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल और फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान का अपहरण करने वाले गिरोह में कुल 10 सदस्य थे। बिजनौर पुलिस ने लवी और आकाश उर्फ गोला को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। वहीं, आरोपी अर्जुन करनावल को भी मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह भाग रहा था। उसके भी पैर में गोली लगी थी।
ये भी पढ़ेंः- आंबेडकर पर फंसेगी कांग्रेस, NDA की मीटिंग में शाह ने रचा तगड़ा चक्रव्यूह, बड़ी रणनीति तैयार
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…