Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गलती हो गई साहब, एनकाउंटर मत करना; योगी के एक्शन से डरकर थाने पहुंची मां ने लगाई गुहार

गलती हो गई साहब, एनकाउंटर मत करना; योगी के एक्शन से डरकर थाने पहुंची मां ने लगाई गुहार

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपी अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और गेट के अंदर घुसते ही अपने दोनों हाथ ऊपर उठा दिए। मां-बेटे दोनों ही एनकाउंटर न करने की गुहार लगाते रहे।

Advertisement
Sunil pal kidnapper Surrender
  • December 26, 2024 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 hours ago

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एनकाउंटर एक्शन से अपराधियों में भय का माहौल है। अपराधी एनकाउंटर के डर से खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। यही वजह है कि कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में शामिल शुभम डर के मारे अपनी मां के साथ थाने पहुंच गया। इस दौरान शुभम की मां ने कहा, मेरे बेटे से गलती हो गई। माफ कर देना साहब, उसका एनकाउंटर मत करना। आपका बता दें शुभम उसी गिरोह का हिस्सा है जिसने अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल का अपहरण किया था।

शुभम पर 50 हजार का ईनाम 

शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपी अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और गेट के अंदर घुसते ही अपने दोनों हाथ ऊपर उठा दिए। मां-बेटे दोनों ही एनकाउंटर न करने की गुहार लगाते रहे। शुभम से पहले अंकित पहाड़ी ने भी इसी अंदाज में वीडियो वायरल कर थाने में सरेंडर किया था। बता दें कि कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड में शुभम आखिरी आरोपी था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। शुभम पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। शुभम को डर था कि उसके साथियों की तरह पुलिस उसे भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर सकती है। यही वजह थी कि वह खुद अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

अन्य आरोपियों से मठभेड़

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल और फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान का अपहरण करने वाले गिरोह में कुल 10 सदस्य थे। बिजनौर पुलिस ने लवी और आकाश उर्फ ​​गोला को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। वहीं, आरोपी अर्जुन करनावल को भी मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह भाग रहा था। उसके भी पैर में गोली लगी थी।

ये भी पढ़ेंः- आंबेडकर पर फंसेगी कांग्रेस, NDA की मीटिंग में शाह ने रचा तगड़ा चक्रव्यूह, बड़ी रणनीति तैयार

हिंदू महिला के पैरों में जंजीर बांधकर जबरन संबंध बनाता था मुस्लिम युवक, 12 साल में 5 बच्चों को दिया जन्म

Advertisement