इंदौर: रामनवमी पर मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया जहां मंदिर की छत धंसने से कई लोग कुएं में जा गिरे. ये मंदिर की छत कुएं पर बनी थी जिस कारण 20-25 लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए. जानकारी के अनुसार अब तक इस हादसे में 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका […]
इंदौर: रामनवमी पर मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया जहां मंदिर की छत धंसने से कई लोग कुएं में जा गिरे. ये मंदिर की छत कुएं पर बनी थी जिस कारण 20-25 लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए. जानकारी के अनुसार अब तक इस हादसे में 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इसी बीच खबर है कि इस हादसे में तीन लोगों की भी मौत हो गई है.
जहां अब तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है बाकी के लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू मिशन जारी है. स्नेह नगर के पास पटेल नगर में ये पूरा हादसा हुआ जहां स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत अचानक धंस गई. इस हादसे के समय मंदिर में रामनवमी का हवन चल रहा है जिस वजह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी जमा थी.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि फिलहाल लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. अभी भी घायलों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. इलाज के लिए सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, रामनवमी के अवसर पर मंदिर में हवन हो रहा था, इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस बीच पूजा-अर्चना के दौरान कुएं के ऊपर बनी छत धंस गई, जिससे 25 से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए। बताया जा रहा है कि कुआं 50 फीट गहरा है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर संज्ञान लिया है. सीएम ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर को फ़ोन कर रेस्क्यू अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं. सीएम दफ्तार लगातार मामले को लेकर इंदौर प्रशासन के साथ संपर्क साधे हुए है. जानकारी के अनुसार मौके पर SDRF की टीम भी मौजूद है.
हादसे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जानकारी ली है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इंदौर में हुए हादसे से वह बेहद आहत हैं. साथ ही उन्होंने रामनवमी पर हुए इस हादसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बात की है और स्थिति की जानकारी ली है. आगे पीएम मोदी ने लिखा कि राज्य सरकार बचाव और रहत कार्य तेजी से आगे बढ़ा रहे है. मेरी प्रार्थना सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बावड़ी में फंसे लोगों की सलामत बाहर निकलने प्रार्थना की है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल