Advertisement

Sikkim: केंद्रीय टीम आज करेगी बाढ़ प्रभावित सिक्किम का दौरा, क्या है वहां की स्थिति

गंगटोक: सिक्किम में बीते बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के चलते राज्य के चार जिलों में 41 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं मंगन जिले को आपदा का सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ा है, जहां 30 हजार से अधित लोग आपदा की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि […]

Advertisement
Sikkim: केंद्रीय टीम आज करेगी बाढ़ प्रभावित सिक्किम का दौरा, क्या है वहां की स्थिति
  • October 8, 2023 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गंगटोक: सिक्किम में बीते बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के चलते राज्य के चार जिलों में 41 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं मंगन जिले को आपदा का सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ा है, जहां 30 हजार से अधित लोग आपदा की चपेट में आ गए हैं. बता दें कि शनिवार को मरने वाले चार और लोगों के शव बरामद हुए जिसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई, जबकि पिछले 3 दिन से लापता बताए गए 62 लोग जीवित मिले हैं. वहीं सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार शाम को अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि लापता लोगों की संख्या अब घटकर 81 हो गई है और तलाश अभियान जोरों पर है।

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र ने क्या कहा?

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र ने बताया कि कृषि, सड़क परिवहन, राजमार्ग, जल संसाधन, ऊर्जा और वित्त मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम अचानक आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज से सिक्किम का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि जमीनी स्थिति का जायजा लेने, क्षति की सीमा का आकलन करने और आवश्यकतानुसार मदद प्रदान करने के लिए टीम आज से सिक्किम का दौरा करेगी।

केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र ने राज्य सरकार के अधिकारियों से कम से कम समय में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने को कहा है। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के चलते प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सिक्किम को केंद्र सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के केंद्रीय हिस्से से 44.8 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement