नई दिल्ली : इस साल मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया. अब मूसेवाला की हत्या को लेकर उनके पिता ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने बेटे की हत्या के पीछे कुछ गायक और राजनीतिक लोगों का हाथ होने की बात कही है. बलकौर सिंह का कहना है कि वह अपने बेटे […]
नई दिल्ली : इस साल मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया. अब मूसेवाला की हत्या को लेकर उनके पिता ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपने बेटे की हत्या के पीछे कुछ गायक और राजनीतिक लोगों का हाथ होने की बात कही है. बलकौर सिंह का कहना है कि वह अपने बेटे की हत्या को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाले हैं. उन्होंने हत्या की वजह मूसेवाला की बढ़ती हुई शौहरत को बताया है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए 80 से अधिक दिन बीत गए हैं. अब उनके पिता बलकौर सिंह का नया दावा इस हत्या में एक नया मोड़ लेकर आने वाला है. दरअसल हाल ही में मूसेवाला के पिता ने इस बात का दावा किया कि उनके बेटे की मौत की वजह कोई गैंगस्टर नहीं बल्कि उसकी शौहरत थी जिससे जलने वाले कुछ कलाकारों और राजनेताओं ने ही मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था. उन्होंने जल्द ही इस बात का खुलासा करने की भी बात कही है.
दरअसल रविवार को मूसेवाला के घर हजारों की संख्या में लोग उनके माता-पिता से मिलने पहुंचे. जहां दिवंगत सिंगर के पिता ने ये बात कही. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बेटे का इसलिए कत्ल कर दिया, क्योंकि उसने थोड़े समय में अधिक तरक्की कर ली थी. उन्होंने आगे कहा कि मूसेवाला के कत्ल के जिम्मेदार कुछ गायक हैं, जो सिद्दू अच्छा गाए ये नहीं चाहते थे. वह आगे कहते हैं कि लेकिन सिद्धू की हत्या करवाने वाले ये गायक अब कभी तरक्की नहीं करेंगे.
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह का यह भी कहना है कि एक ग्रुप ने सिद्धू के गानों को लेकर सभी को गुमराह किया था. यहां तक कि सरकार को भी गुमराह किया, ऐसा इसलिए क्योंकि उसने एक गीत में कहा- ”जो लोग अपनी घरवाली को संभाल नहीं सकते, वो मुझे सलाह दे रहे हैं.” लेकिन इस बात का गलत मतलब निकाला गया. जल्द ही मूसेवाला के पिता ने उनकी हत्या को लेकर बड़ा खुलासा करने की बात कही है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना