चंडीगढ़, सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है, मूसेवाला के पिता को एक पोस्ट के जरिए ये धमकी मिली है. उस धमकी में लिखा है- अगला नंबर तो बापू का. सिद्धू मूसेवाला के पिता के मुताबिक सिंगर के कुछ दोस्तों ने उन्हें बताया कि इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से एक पोस्ट किया गया है और उस पोस्ट में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
इंस्ट्राग्राम पर लिखा गया है…’अगला नंबर तो बापू का’. मूसेवाला के पिता ने इस धमकी की जानकारी पुलिस को दी है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. अभी के लिए इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल आना बड़ी बात है, इससे पहले की जो भी जांच हुई है, उसमें सिर्फ गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई तक केस को सीमित रखा गया है. लेकिन अब पाकिस्तान से अगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी मिलती है, तो पुलिस के लिए ये केस और भी ज्यादा पेंचीदा बन सकता है.
अमृतसर के गांव घरिंडा के पास बुधवार को एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर मनप्रीत मनु कुस्सा और जगरूप रूपा के शवों का पोस्टमार्टम अमृतसर के सिविल अस्पताल में शुरू हो गया है. इससे पहले गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने दोनों गैंगस्टर की लाशें देखकर उनकी शिनाख्त की क्योंकि मामले के संबंध में एफआईआर मूसेवाला के पिता के बयान पर ही दर्ज हुई है. वहीं मूसेवाला के हत्यारों की पहचान के लिए उसके साथी भी अमृतसर सिविल अस्पताल पहुंचे, पहचान करवाकर पुलिस उन्हें वापस ले गई और अब मनु कुस्सा और जगरूप रूपा का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…