मूसेवाला को लेकर झूठी खबरों पर परिवार ने दी चेतावनी, कही ये बात

चंडीगढ़, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को बड़ी निर्मम हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की मौत को अब तक उनके फैंस भुला नहीं पाए हैं. उधर पुलिस मूसेवाला के कातिलों को पकड़ने के लिए एक्शन मोड में आ गई है. इस बीच सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने बयान जारी कर मीडिया से खास निवेदन किया है.

सिद्धू के परिवार ने क्या अपील की?

सिद्धू मूसेवाला की इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें मूसेवाला के परिवार ने मीडिया से खास अपील की है. स्टोरी पर लिखा गया है कि सिद्धू मूसेवाला को लेकर जो भी कहना होगा वो सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया पेज पर लिखकर बताया जाएगा या फिर खुद परिवार की तरफ से जानकारी दी जाएगी. इसलिए सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी किसी भी खबर को सच ना माना जाए, जब तक कि परिवार उस बात की पुष्टि न कर दे.

कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

सिद्धू मूसेवाला एक गायक होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी थे. उन्होंने पंजाब में कांग्रेस के टिकट पर इसी साल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. विधानसभा चुनाव के दौरान मूसेवाला और राहुल गांधी की मुलाकात भी हुई थी.

इस तरह रची गई थी साज़िश

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, सभी को हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का सदस्य है. इसमें से शाहरुख गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है और अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ वक्त पहले हाशिम बाबा ने शाहरुख का कांटेक्ट लॉरेंस बिश्नोई से करवाया था, जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ने शाहरुख को मूसेवाला को मारने की प्लानिंग के बारे में बताया था और पूरा प्लान विधिवत समझाया था.

बिश्नोई से बात करने के बाद शाहरुख पंजाब गया था एयर उसने रेकी भी की थी. रेकी करने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसने बताया की मूसेवाला के सिक्योरिटी गार्ड के पास एके-47 है तो एके-47 की जरूरत पड़ेगी, लेकिन इससे पहले कि शाहरुख इस पूरे मामले को अंजाम दे पाता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था.

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Tags

Moose Wala deadPunjabi singer deadsidhu moose walaSidhu Moose Wala controversySidhu Moose Wala fater appeal to mediaSidhu Moose Wala last ritesSidhu Moose Wala shot deadsidhu moose wala songsSidhu Moose Wala unknown factsसिद्धू मूसेवाला
विज्ञापन