सीधी: प्रवेश शुक्ल कौन है…किसने बनाया Video? आदिवासी मजदूर पर किया था पेशाब

भोपाल: इस समय मध्य प्रदेश के सीधी से सामने आए पेशाबकांड को लेकर लोगों में नाराज़गी दिखाई दे रही है. ये नाराज़गी एमपी की भाजपा सरकार से लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस तक ने जाहिर की है. जहां आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले भाजपा के कथित नेता प्रवेश शुक्ला के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जा रही है. आइए इस पूरे पेशाबकांड के कुछ और पहलुओं को जानते हैं और जानते हैं कि आखिर कौन है पेशाबकांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला.

कौन है प्रवेश शुक्ला

करीब एक सप्ताह पहले मध्य प्रदेश से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार करता दिखाई दे रहा था. इस वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करता दिखाई दिया था जिसकी पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है. वहीं वीडियो में दिखाई देने वाला पीड़ित आदिवासी समाज से है.

कुबरी निवासी प्रवेश शुक्ला को कांग्रेस ने भाजपा का नेता बताया है जिसके नाम से जुड़ा एक पर्चा भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस पर्चे में प्रवेश शुक्ला का नाम भाजपा के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष के तौर पर दिखाई दे रहा है. प्रवेश शुक्ला स्थानीय भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि भी है हालांकि भाजपा विधायक ने इस बात से इंकार किया है लेकिन वह भी अब इस पूरे मामले से घिर गए हैं. प्रवेश शुक्ला के पिता पेशे से किसान हैं जो उपसरपंच रह चुके हैं.

मजदूर है दशमत रावत

वहीं जिस व्यक्ति के ऊपर पेशाब किया गया है उसकी पहचान बतौर दशमत रावत के तौर पर हुई है. रावत गरीब तबके से आता है जिसका गुज़ारा मजदूरी से चलता है. वह गांव कुबरी का निवासी है. दूसरी ओर प्रवेश शुक्ला रेत का धंधा करता है और राजनीति में भी सक्रिय है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित दशमत रावत प्रवेश शुक्ला के यहां मजदूरी का काम करता था जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. एक महीने पहले उसने दशमत की पिटाई भी की थी. प्रवेश का शर्मनाक वीडियो गांव के एक दुकानदार ने बनाया था जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बनवाने के लिए प्रवेश पर दुकानदार को पीटने का भी आरोप है.

 

Tags

pravesh shukla MPpravesh shukla pee caseSidhi: Who is Pravesh Shukla...Who made the video? urinated on tribalwho is pravesh shukla
विज्ञापन