बेंगलुरु : सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा में कांग्रेस सरकार का पहला बजट पेश किया. सिद्धारमैया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में कांग्रेस सरकार ने कई अहम फैसले लिए और चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई. सिद्धारमैया सरकार ने चुनाव में किए गए 5 […]
बेंगलुरु : सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा में कांग्रेस सरकार का पहला बजट पेश किया. सिद्धारमैया ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में कांग्रेस सरकार ने कई अहम फैसले लिए और चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई. सिद्धारमैया सरकार ने चुनाव में किए गए 5 वादों को पूरा करने के लिए भी बजट में प्रावधान किया है. इसी के साथ शराब और बीयर पर आबकारी शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है.
सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा में अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया. इस बजट में भारत में बनी विदेशी शराब पर 20 प्रतिशत तक शुल्क बढ़ाया जाएगा. मौजूदा समय में सीएम सिद्धारमैया के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. शराब को साथ बीयर पर भी शुल्क बढ़ाया गया है. बीयर पर शुल्क 175 से बढ़ाकर 185 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि शराब पर शुल्क बढ़ाने के बावजूद पड़ोसी राज्यों से शराब की कीमत कम है.
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए सालाना 52,000 करोड़ रुपये व्यय करने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा इससे राज्य में लगभग एक करोड़ से अधिक परिवार लाभांवित होने की बात कही है. 7 जुलाई को सीएम सिद्धारमैया ने 2023-24 के लिए 3.27 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया.
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 5 गारंटी दी और कहा था कि सरकार बनने पर इसको पूरा किया जाएगा. कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई और धीरे-धीरे अपने चुनावी वादों को पूरा कर रही है. अपने वादों में कांग्रेस ने महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा, हर परिवार को राशन, 200 यूनिट बिजली फ्री और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए जिसमें कांग्रेस को 135 और बीजेपी को 66 सीटों पर जीत मिली थी.
सीधी: प्रवेश शुक्ल कौन है…किसने बनाया Video? आदिवासी मजदूर पर किया था पेशाब