बेंगलुरु. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का महिला के साथ अभद्रता करते हुए एक वीडिया वायरल हो गया है. वीडियो में सिद्धारमैया पब्लिक मीटिंग में शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ अभद्रता और सरेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना मैसूर की बताई जा रही है, जहां जमीला नामक महिला सिद्धारमैया के विधायक बेटे की शिकायत करने पहुंची थी. मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे पर पूरा मामला कैद हो गया. और सार्वजनिक होने पर विवाद बन गया. बीजेपी ने सिद्धारमैया की इस हरकत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके इस्तीफे की मांग की है.
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता महिला का नाम जमीला बताया जा रहा है. मैसूर में पूर्व सीएम सिद्धारमैया की पब्लिक मीटिंग में जमीला मैसूर क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा से विधायक उनके बेटे यतींद्र की शिकायत लेकर पहुंची थी. लेकिन जब उसने शिकायत सिद्धारमैया से की तो वे भड़क गए और महिला के हाथों से माइक छीनने लगे. इस दौरान महिला की चुन्नी भी नीचे सरक गई. सिद्धारमैया की अभद्रता का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जो बाद में वायरल हो गया.
वहीं इस घटना के बाज बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी से सिद्धारमैया पर कार्रवाई की मांग की है. आपको बता दें कि सिद्धारमैया कर्नाटक कांग्रेस के सबसे बड़े नाम हैं और विधानसभा में नेता विपक्ष भी हैं. वर्तमान में सूबे में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है और एचडी कुमारस्वामी राज्य के सीएम हैं.
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…