बेंगलुरु : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से कई सारे वादे किए थे. सरकार बनने के बाद कांग्रेस चुनाव के दौरान किए गए वादे को धीरे-धीरे पूरा कर रही है. सीएम सिद्धारमैया ने 7 जुलाई को सरकार का पहला बजट पेश किया. इस बजट में डिलीवरी बॉयज से किए गए वादे को पूरा किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के दौरान ई कॉमर्स कंपनियों में काम करने वाले डिलीवरी बॉय से मुलाकात की थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी. डिलवरी बॉय के साथ राहुल गांधी ने कर्नाटक में खाना भी खाया था और उनकी समस्या भी सुनी थी.
राहुल गांधी ने डिलवरी बॉय से मिलने के बाद कहा था कि सरकार बनने के बाद एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराएंगे. 7 जुलाई को सीएम सिद्धारमैया ने बजट पेश किया इस बजट में डिलवरी बॉयज के लिए 4 लाख का बीमा देने की घोषणा की. इस बीमा में 2 लाख एक्सीडेंटल और 2 लाख लाइफ कवर इंश्योरेंस के लिए है. सीएम सिद्धारमैया के इस फैसले की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जमकर तारीफ की है.
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए सालाना 52,000 करोड़ रुपये व्यय करने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा इससे राज्य में लगभग एक करोड़ से अधिक परिवार लाभांवित होने की बात कही है. 7 जुलाई को सीएम सिद्धारमैया ने 2023-24 के लिए 3.27 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया.
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 5 गारंटी दी और कहा था कि सरकार बनने पर इसको पूरा किया जाएगा. कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई और धीरे-धीरे अपने चुनावी वादों को पूरा कर रही है. अपने वादों में कांग्रेस ने महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा, हर परिवार को राशन, 200 यूनिट बिजली फ्री और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए जिसमें कांग्रेस को 135 और बीजेपी को 66 सीटों पर जीत मिली थी.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…