Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Karnataka: राहुल के वादे को सिद्धारमैया सरकार ने किया पूरा, डिलीवरी बॉयज को मिलेगा लाखों का कवर इंश्योरेंस

Karnataka: राहुल के वादे को सिद्धारमैया सरकार ने किया पूरा, डिलीवरी बॉयज को मिलेगा लाखों का कवर इंश्योरेंस

बेंगलुरु : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से कई सारे वादे किए थे. सरकार बनने के बाद कांग्रेस चुनाव के दौरान किए गए वादे को धीरे-धीरे पूरा कर रही है. सीएम सिद्धारमैया ने 7 जुलाई को सरकार का पहला बजट पेश किया. इस बजट में डिलीवरी बॉयज से किए […]

Advertisement
Karnataka: राहुल के वादे को सिद्धारमैया  सरकार ने किया पूरा, डिलीवरी बॉयज को मिलेगा लाखों का कवर इंश्योरेंस
  • July 8, 2023 7:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से कई सारे वादे किए थे. सरकार बनने के बाद कांग्रेस चुनाव के दौरान किए गए वादे को धीरे-धीरे पूरा कर रही है. सीएम सिद्धारमैया ने 7 जुलाई को सरकार का पहला बजट पेश किया. इस बजट में डिलीवरी बॉयज से किए गए वादे को पूरा किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के दौरान ई कॉमर्स कंपनियों में काम करने वाले डिलीवरी बॉय से मुलाकात की थी जिसकी काफी चर्चा हुई थी. डिलवरी बॉय के साथ राहुल गांधी ने कर्नाटक में खाना भी खाया था और उनकी समस्या भी सुनी थी.

डिलवरी बॉयज का वादा किया पूरा

राहुल गांधी ने डिलवरी बॉय से मिलने के बाद कहा था कि सरकार बनने के बाद एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराएंगे. 7 जुलाई को सीएम सिद्धारमैया ने बजट पेश किया इस बजट में डिलवरी बॉयज के लिए 4 लाख का बीमा देने की घोषणा की. इस बीमा में 2 लाख एक्सीडेंटल और 2 लाख लाइफ कवर इंश्योरेंस के लिए है. सीएम सिद्धारमैया के इस फैसले की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जमकर तारीफ की है.

चुनावी वादों पर 52000 करोड़ रूपये खर्च करेगी

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए सालाना 52,000 करोड़ रुपये व्यय करने का ऐलान किया है. सीएम ने कहा इससे राज्य में लगभग एक करोड़ से अधिक परिवार लाभांवित होने की बात कही है. 7 जुलाई को सीएम सिद्धारमैया ने 2023-24 के लिए 3.27 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया.

कांग्रेस ने किए थे 5 वादे

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 5 गारंटी दी और कहा था कि सरकार बनने पर इसको पूरा किया जाएगा. कांग्रेस ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई और धीरे-धीरे अपने चुनावी वादों को पूरा कर रही है. अपने वादों में कांग्रेस ने महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा, हर परिवार को राशन, 200 यूनिट बिजली फ्री और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए जिसमें कांग्रेस को 135 और बीजेपी को 66 सीटों पर जीत मिली थी.

तेलंगाना: राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन बोलीं- गर्भवती महिलाएं करें सुंदरकांड का पाठ, पैदा होंगे स्वस्थ बच्चे

Advertisement