बेंगलुरू : केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान 10 मई को होगा और इसका परिणाम 13 मई को आएगा. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते है. बीजेपी के बी एस येदुरप्पा भी लिंगायत समुदाय से आते है.
विधानसभा चुनाव से पहले कोलार सीट काफी चर्चा में है.ये सीट इसलिए भी चर्चा में है कि 2019 लोकसभा चुनाव में इसी सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था. मोदी सरनेम वाला बयान पर ही राहुल गांधी को सजा मिली और उनकी सांसदी चली गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के भी कोलार सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. पूर्व सीएम सिद्धरमैया को वरूणा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धरमैया 2 सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमने हाईकमान से 2 सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. ये फैसला पूरी तरह से कांग्रेस के हाईकमान के ऊपर निर्भर है. अगर हाईकमान मेरी बात मानता हैं तो मैं 2 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा.
कोलार विधानसभा सीट पर लगभग 40 फीसदी से अधिक आबादी शहरी है. कोलार विधानसभा सीट जब से बनी है तब से 14 बार वहां पर चुनाव हुआ है जिसमें केवल 5 बार कांग्रेस को जीत मिली है. पिछले चुनाव यानी 2018 में इस सीट पर जेडीएस के श्रीनिवास गौड़ा ने चुनाव जीता थे. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक वर्थुर प्रकार चुनाव जीते थे. कांग्रेस ने 2004 में इस सीट पर बीजेपी को पटखनी दी थी. 2004 में जब कांग्रेस ने कोलार विधानसभा सीट जीती थी तो उस समय उसके उम्मीदवार श्रीनिवास गौड़ा थे जो इस समय जेडीएस के विधायक हैं. 1994 में श्रीनिवास गौड़ा ने कोलार सीट से चुनाव जीता था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौड़ा कोलार विधानसभी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
उमेश पाल अपहरण केस: माफिया अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…