जयपुर: हमें बचपन में सिखाया जाता है कि महिला का आदर करें. अगर जो महिला आदर नहीं करता हैं, वो फिर इंसान नहीं कहलाता हैं. महिला का दर्जा पुरुष के मुकाबले से भगवान ने ऊंचा बनाया हैं. इसलिए हमें महिला का सम्मान करना चाहिए. जी हां..लेकिन अभी के समय में कुछ लोग महिला का रेस्पेक्ट नहीं करते हैं. दरअसल, ऐसा ही कुछ जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला.
जहां स्पाइस जेट की क्रू मेंबर और सीआईएसएफ के SI के बीच हुए विवाद में एक नया अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अब थप्पड़ मारने वाली स्पाइसजेट की क्रू मेंबर भी केस दर्ज करवाने की तैयारी में है. इस मामले को लेकर एयर लाइन कंपनी ने भी सफाई दी है. पुलिस ने फिलहाल लड़की को हिरासत में ले लिया है.
यह घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे की की है. सीआईएसएफ के एसआई गिर्राज प्रसाद ने एयरपोर्ट पर चेकिंग प्वाइंट टीम के साथ थें. इसी दौरान वहां पर से स्पाइस जेट क्रू मेंबर अनुराधा वहां पर से गुजर रही थीं. अनुराधा को देखते ही गिर्राज प्रसाद ने रोका. बता दें कि जहां पर चेकिंग चल रही थी, वहां पर कोई भी महिलाकर्मी मौजूद नहीं थी.
एसआई ने कहा कि वे महिला स्टाफ को ही बुला रहे थे, तभील इसी बीच अनुराधा उनसे वहां पर बहस करने लगती है. इस पर जब वो शांत कराने की कोशिश कर रहे थें, तभी अनुराधा ने अचानक से थप्पड़ जड़ दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ की महिला स्टाफ भी वहां पर आ गई.
सीआईएसएफ के एसआई ने इस पूरी वारदात को लेकर, एयरपोर्ट के थाने में मामला दर्ज कराया है. जैसे ही मामला दर्ज हुआ, वैसे ही पुलिस ने अनुराधा को पकड़ लिया. वहीं स्पाइस जेट ने अपनी तरफ से दिए गए बयान में कहा कि, क्रू मेंबर के पास स्पेशल पास था, तो ऐसे में रोकने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. क्रू मेंबर ने थाने में बताया कि एएसआई ने पूछताछ करने के दौरान, उनसे गंदी बातें की.
उसने एक रात की रेट पूछें और आने को कहा. इसलिए उसे ये बात सुनते ही गुस्सा आ गया और वो थप्पड़ जड़ दी. बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं पूरे मामले को देखने के बाद जयपुर एयरपोर्ट के थानाधिकारी ने क्रू मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…