Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • SI ने लड़की से की अश्लील बातें, एक रात का रेट बताने को कहा, फिर मचा बवाल, वीडियो वायरल…

SI ने लड़की से की अश्लील बातें, एक रात का रेट बताने को कहा, फिर मचा बवाल, वीडियो वायरल…

जयपुर: हमें बचपन में सिखाया जाता है कि महिला का आदर करें. अगर जो महिला आदर नहीं करता हैं, वो फिर इंसान नहीं कहलाता हैं. महिला का दर्जा पुरुष के मुकाबले से भगवान ने ऊंचा बनाया हैं. इसलिए हमें महिला का सम्मान करना चाहिए. जी हां..लेकिन अभी के समय में कुछ लोग महिला का रेस्पेक्ट […]

Advertisement
SI talked obscenely to the girl, asked her to tell the rate for one night, then created a ruckus, video went viral...
  • July 13, 2024 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

जयपुर: हमें बचपन में सिखाया जाता है कि महिला का आदर करें. अगर जो महिला आदर नहीं करता हैं, वो फिर इंसान नहीं कहलाता हैं. महिला का दर्जा पुरुष के मुकाबले से भगवान ने ऊंचा बनाया हैं. इसलिए हमें महिला का सम्मान करना चाहिए. जी हां..लेकिन अभी के समय में कुछ लोग महिला का रेस्पेक्ट नहीं करते हैं. दरअसल, ऐसा ही कुछ जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला.

जहां स्पाइस जेट की क्रू मेंबर और सीआईएसएफ के SI के बीच हुए विवाद में एक नया अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अब थप्पड़ मारने वाली स्पाइसजेट की क्रू मेंबर भी केस दर्ज करवाने की तैयारी में है. इस मामले को लेकर एयर लाइन कंपनी ने भी सफाई दी है. पुलिस ने फिलहाल लड़की को हिरासत में ले लिया है.

 

अनुराधा को रोका

 

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजे की की है. सीआईएसएफ के एसआई गिर्राज प्रसाद ने एयरपोर्ट पर चेकिंग प्वाइंट टीम के साथ थें. इसी दौरान वहां पर से स्पाइस जेट क्रू मेंबर अनुराधा वहां पर से गुजर रही थीं. अनुराधा को देखते ही गिर्राज प्रसाद ने रोका. बता दें कि जहां पर चेकिंग चल रही थी, वहां पर कोई भी  महिलाकर्मी मौजूद नहीं थी.

एसआई ने कहा कि वे महिला स्टाफ को ही बुला रहे थे, तभील इसी बीच अनुराधा उनसे वहां पर बहस करने लगती है. इस पर जब वो शांत कराने की कोशिश कर रहे थें, तभी अनुराधा ने अचानक से थप्पड़ जड़ दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ की महिला स्टाफ भी वहां पर आ गई.

 

 

 स्पेशल पास था

 

सीआईएसएफ के एसआई ने इस पूरी वारदात को लेकर, एयरपोर्ट के थाने में मामला दर्ज कराया है. जैसे ही मामला दर्ज हुआ, वैसे ही पुलिस ने अनुराधा को पकड़ लिया. वहीं स्पाइस जेट ने अपनी तरफ से दिए गए बयान में कहा कि, क्रू मेंबर के पास स्पेशल पास था, तो ऐसे में रोकने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. क्रू मेंबर ने थाने में बताया कि एएसआई ने पूछताछ करने के दौरान, उनसे गंदी बातें की.

 

अश्लील बातें की

 

उसने एक रात की रेट पूछें और आने को कहा. इसलिए उसे ये बात सुनते ही गुस्सा आ गया और वो थप्पड़ जड़ दी. बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वहीं पूरे मामले को देखने के बाद जयपुर एयरपोर्ट के थानाधिकारी ने क्रू मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: टीचर ने छात्रा को स्पेशल क्लास का दिया ऑफर, फिर किया गलत काम, लोगों ने पकड़ा आपत्तिजनक हालत में, वीडियो वायरल…

 

 

Advertisement