पटना. देश में दिन पर दिन रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में, समाज में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर जन अधिकारी पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लोगों को अपनी बच्चियों पर निगरानी रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने बच्ची को घर में सुरक्षित रखना चाहिए, उन्हें बाहर जाने ही मत दीजिए. इतना ही नहीं आप अपने घर में माँ-भाभी और बहनों पर भी निगरानी चाहिए, सांसद पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि ऐसी घटनाओं में पीड़िता के घरवालों की भी गलती होती है.
दरअसल बिहार के बेगूसराय में 12 अक्टूबर को नयागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बच्ची के साथ उस समय बलात्कार किया गया जब वो अपने घर में सो रही थी. बच्ची घर में अकेली थी, उसके माता-पिता भागलपुर गए हुए थे. दरअसल, बच्ची की मां मानसिक रूप से बीमार चल रही है और उसी के इलाज में उसके माता-पिता भागलपुर गए हुए थे. घटना के वक्त बच्ची के साथ बस उसके दो छोटे भाई थे, मौके का फायदा उठाकर दो वहसी दरिंदे दबे पाँव उसके घर में घुसे और दुष्कर्म करने लगे. घटना के तीन दिन बाद जब ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा तब जाकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि घटना के 14 दिन बीतने के बाद भी दूसरा आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार है.
वहीं, मंगलवार की रात पप्पू यादव जब बेगूसराय पहुंचे तब उनसे इस बारे में पूछा गया. इस मामले में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि 90 % रेप की घटनाओं में पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है क्योंकि यह गरीब के घर की घटना है. सरकार पॉर्न स्मैक और कॉरेक्स पर पूर्णतया रोक नहीं लगा रही है जिस वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. दरअसल, पप्पू यादव मंगलवार को अपने निजी कार्यक्रम में पटना से सीमांचल क्षेत्र बेगूसराय होते हुए जा रहे थे, जिस दौरान उनसे ये सवाल पूछा गया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग्रहण किया कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, अब चुनौतियों के अंबार से होगा सामना
Sitrang Effect : असम में सितरंग बना आफत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, फसलें जलमग्न, मकान क्षतिग्रस्त
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…