गोली मार दो… 35 गांवों में मचा रखा है आतंक, ड्रोन से की जा रही है पकड़ने की कोशिश

लखनऊ: यूपी का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों का कान खड़ा हो जाता है, क्योंकि यहां बुलडोजर बाबा का राज हैं. जिनके नाम से गुंडे मवाली थर्र-थर्र कांपते हैं. वहीं इसी बीच यूपी के बहराइच जिले से मामला सामने आया है, जहां भेड़ियों ने 35 गांवों में आतंक मचाया हुआ है. वहीं भेड़ियों की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही साथ वन विभाग ने भेड़ियों को पकड़ने के लिए जाल और पिंजरे लगाए हैं.

 

15 टीम  किया गया गठित

 

बता दें कि बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के मुताबिक भेड़ियों ने 8 लोगों पर हमला किया है, जिस वजह से उनकी मौत की खबर है और 20 लोग घायल हुए हैं. वहीं अब इस मामले में 15 टीम गठित किया गया है, ड्रोन-कैमरा, इंफ्रा रेड कैमरा, थर्मल इमेजिंग कैमरा के साथ काम्बिंग के द्वारा पकड़ने की कोशिश जारी है. जाल के साथ ही साथ पिंजरा को भी लगाया गया है. वहीं विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा  कि सीएम से बात हुई है, उन्होंने कहा कि आदमखोर है, तो गोली मार दिया जाए. इसके साथ ही वर्ल्ड वाइड फंड फ़ॉर नेचर से संपर्क किया है.

 

3 भेड़ियां पकड़ाया

 

वहीं वन विभाग की टीम का दावा है कि 3 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है और अपने साथियों को न देखकर एक भेड़िया बेहद क्रोधी हो चुका है. उनमें से एक भेड़िया का एक पैर ठीक से काम नहीं कर पा रहा है, वो इतना खतरनाक है कि माओं की गोद से बच्चों को खींचकर ले जा रहा है. वन विभाग ने बताया है कि अभी तीन भेड़िए को ढूंढा जा रहा हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए ड्रोन और ट्रेंकुलाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक वन विभाग की टीम को पूरी तरह से सफलता नहीं मिली  है.

 

निगरानी कर रहे

 

इससे पहले बहराइच में भेड़िये के आतंक के बीच बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ-साथ अन्य लोग भी राइफल और लाठी लेकर भेड़ियों की निगरानी कर रहे थे. सुरेश्वर सिंह ने कहा था कि बहराइच जिले और उसके महसी विधानसभा इलाके  में 17 जुलाई 2024 से भेड़ियों का आतंक शुरू हुआ. तब से लेकर अब तक 8 मौतें हो चुकी है और 20 लोग घायल हो चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर वन मंत्री, जिले के वन अधिकारी भी चिंतित हैं. लगभग 50 गांवों की पहचान की गई है, सभी लोग इस पर काम में जुटे हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें: ग्रीन सिग्नल मिल चुका… FIR कर दूं तो भविष्य बर्बाद हो जाएगा, न्याय भी नहीं मिलेगा

 

Tags

35 villagesBahraichBahraich NewsCM YogiDronesinkhabarShootterrorup newsvillages
विज्ञापन