Inkhabar logo
Google News
चौंकाने वाली रिपोर्ट! दिल्ली में 75% से ज्यादा महिलाएं असुरक्षित

चौंकाने वाली रिपोर्ट! दिल्ली में 75% से ज्यादा महिलाएं असुरक्षित

नई दिल्लीः दिल्ली में बसों में सफर के दौरान 75% से ज्यादा महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. इस संबंध में एक NGO ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 77% महिलाएं रात के समय में बसों में यात्रा करते समय असुरक्षित महसूस करती हैं, जबकि दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए बस किराया मुक्त है, वहीं दिल्ली में 100 करोड़ पिंक टिकटों का आंकड़ा पार कर लिया है.

77% महिलाओं ने कही ये बात

रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा संबंधी समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं क्योंकि 77% महिलाओं का मानना है कि बसों में रात के समय सफर करते दौरान उन्हें असुरक्षित महसूस होता है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सर्वेक्षण में शामिल 75% महिलाओं ने पिंक टिकट योजना से महत्वपूर्ण बचत देखी है, इसमें से कई ने इन निधियों को घरेलू जरूरतों और स्वास्थ्य सेवा पर खर्च किया है.

वहीं सर्वेक्षण में शामिल 25% महिलाओं ने सार्वजनिक बसों का उपयोग बढ़ा दिया है, इससे पहले महिलाएं ने जो बसों से बचती थीं, अक्टूबर 2019 में योजना के शुरू होने के बाद से अब वो नियमित रूप से सफर कर रही है.

महिलाओं की शिकायत

रिपोर्ट में कहा गया है कि बसों में सफर करने वाली कई महिलाओं ने उत्पीड़न घटनाओं की भी शिकायत की है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस योजना ने न केवल महिलाओं की आर्थिक बल्कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने में भी योगदान दिया है.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

Delhi Newsdtc bus pink ticketdtc bus women travelDTC BusesGreenpeace IndiaRiding the Justice Route
विज्ञापन