November 1, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली पर कश्मीर से आई हिला देने वाली तस्वीर, 57 मुस्लिम देश रह गए हक्का-बक्का
दिवाली पर कश्मीर से आई हिला देने वाली तस्वीर, 57 मुस्लिम देश रह गए हक्का-बक्का

दिवाली पर कश्मीर से आई हिला देने वाली तस्वीर, 57 मुस्लिम देश रह गए हक्का-बक्का

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : November 1, 2024, 3:59 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली। इस बार जम्मू-कश्मीर में भी दिवाली की जबरदस्त धूम देखने को मिली। श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर भी भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई। सैंकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने पूरे लाल चौक को दीयों से सजा दिया। पर्यटकों से गुलजार कश्मीर इस बार दिवाली पर जगमग कर रहा था। घाटी में हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाया गया।

देखता रह गया पाकिस्तान

अधिकारियों का कहना है कि इतना बड़े पैमाने पर पहली बार दिवाली मनाई गई है। गुजरात से आई एक पर्यटक ने कहा कि कश्मीर के लोगों ने दिवाली मनाने में हमारा समर्थन किया। दिवाली को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। एक समय में अलगाववादियों और पत्थरबाजों के आतंक से त्रस्त लाल चौक पर भव्य दिवाली देखकर पाकिस्तान भी सोच में पड़ गया।

सब मोदी की देन

लाल चौक पर दिवाली सेलेब्रेशन का वीडियो देखकर लोग भी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये सब मोदी जी की देन है। वरना किसने सोचा था कि लाल चौक पर दिवाली मनाई जाएगी। कई लोगों ने इसकी वजह 370 का खात्मा बताया।

 

जो मांगा सब दिया अब मत लीजिए अग्नि परीक्षा! अयोध्या हार पर रामलला के सामने रो पड़े योगी

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन