मुंबई के पनवेल में जज के चेम्बर में सांप ने जज को काट लिया, जिसके बाद जज को अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि जिस सांप ने काटा वह जहरीला नहीं था.
मुंबई. मुंबई की एक अदालत में एक जज को सांप ने काट लिया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जज को काटने वाला सांप जहरीला नहीं था. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (JMFC) को उनके चेम्बर में सांप ने सीधे हाथ में काट लिया.
बार असोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज भिजबल ने बताया, ”बिना जहर वाले सांप ने जेएमएफसी केपी कर्शिद को सुबह करीब 11.30 बजे सीधे हाथ में काट लिया. उन्हें पनवेल सब-डिविजनल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें ओल्ड पनवेल के गांधी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. उन्हें शाम को छुट्टी भी मिल गई.”
सांप को बाद में पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. कोर्ट की यह इमारत काफी पुरानी है और इसके पीछे काफी खुला मैदान है. सीनियर इंस्पेक्टर विनोद चवन ने कहा कि जज को इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन वह किसी दूसरे अस्पताल चले गए. फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और खबर मिलने के बाद मैं उनसे मिल चुका हूं.
महाराष्ट्र: कढ़ाई के हैंडल में फंसा 8 फुटा विशाल अजगर, पड़ गए जान के लाले
गुरुद्वारे में गुरुवाणी के बीच नमाज पढ़ने लगा शख्स, वायरल हुआ VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=8y3qqadaS9k