Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में कांग्रेस को झटका, पांच बार के विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे AAP में शामिल

दिल्ली में कांग्रेस को झटका, पांच बार के विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे AAP में शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को मजबूती मिली है और कांग्रेस को झटका लगा है. सीलमपुर से पांच बार कांग्रेस के विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी ज़ुबैर अहमद ने आज यानी मंगलवार को AAP ज्वाइन कर ली है.

Advertisement
Chaudhary Zuber Ahmed
  • October 29, 2024 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को मजबूती मिली है और कांग्रेस को झटका लगा है. सीलमपुर से पांच बार कांग्रेस के विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी ज़ुबैर अहमद ने आज यानी मंगलवार को AAP ज्वाइन कर ली है. मतीन अहमद की बहू शगुफ्ता चौधरी जुबेर वर्तमान समय में कांग्रेस पार्षद भी हैं, उन्होंने भी AAP का दामन थामा.

आपको बता दें कि साल 1993 से लेकर 2015 तक सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से चौधरी मतीन अहमद लगातार विधायक रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि चौधरी मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबेर अहमद सीलमपुर से AAP के उम्मीदवार बनेंगे. बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से चौधरी जुबेर अहमद ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को इस्तीफा पत्र भेज दी है.

इस्तीफे देने की बताई वजह

चौधरी जुबेर अहमद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की पुष्टि एक्स पर की है. उन्होंने लिखा है कि आज मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और इस्तीफा पत्र भेज दिया है. उन्होंने इस्तीफे की चिट्ठी में लिखा कि आप सभी को यह सूचित कर रहा है कि मैं बाबरपुर कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा है. व्यक्तिगत कारणों से प्राथमिक सदस्यता से मैं इस्तीफा दे रहा हूं जो अवसर और जिम्मेदारी मुझे दी गई उसके लिए मैं पार्टी के प्रति आभार जताता हूं.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Advertisement