मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को गहरी चोट लगी है. 10 अप्रैल को भाजपा से इस्तीफा देने वाले धैर्यशील पाटील ने अब शरद पवार का दामन थाम लिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की उपस्थिति में पूर्व भाजपा नेता धैर्यशील मोहिते पाटील शरद […]
मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को गहरी चोट लगी है. 10 अप्रैल को भाजपा से इस्तीफा देने वाले धैर्यशील पाटील ने अब शरद पवार का दामन थाम लिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल की उपस्थिति में पूर्व भाजपा नेता धैर्यशील मोहिते पाटील शरद पवार गुट में शामिल हो गए.
शरद पवार गुट में शामिल होते ही धैर्यशील मोहिते पाटील को माढा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने माढा सीट से पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इस सीट पर भाजपा ने रणजीत सिंह निंबालकर को मौका दिया है. बताया जा रहा है कि रणजीत सिंह निंबालकर को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर ही नाराज चल रहे थे, जिसके कारण उन्होंने भाजपा छोड़ने का फैसला किया.
Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद