चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को हरियाणा में बड़ा झटका लगने वाला है, यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे पहले 10 मार्च को बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस उन्हें हिसार सीट से ही लोकसभा का टिकट दे सकती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों दावा किया था कि कुछ विधायक भी उनके साथ कांग्रेस में शामिल होंगे. इस बात की जानकारी खुद बीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
किसान नेता सर छोटू राम के परिवार से बीरेंद्र सिंह आते हैं और उनके पिता चौधरी नेकी राम भी बड़े नेताओं में शामिल है. उन्होंने करीब 42 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद साल 2014 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा और वो कैबिनेट मंत्री बने. बीरेंद्र सिंह हरियाणा में बड़े जाट नेताओं में से एक हैं।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके बटे बृजेंद्र सिंह ने हिसार से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की. जिसके बाद राज्यसभा से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. पिछले कुछ दिनों से बीरेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने 28 मार्च को कहा था कि जेजेपी भाजपा की B-Team नहीं, ये भाजपा के रिज़र्व प्लेयर हैं. जेजेपी ने कहा है कि सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे. ऐसे में भाजपा सोच समझकर जेजेपी से कहेगी कि किन-किन सीटों पर प्रत्याशी खड़ी करनी है।
यह भी पढ़े-
Faridabad news: बिट्टू बजरंगी को फिर किया पुलिस ने गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यवाही
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…