मुंबई, महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच अब शिवसेना के कार्यकर्ता भी उद्धव सरकार को अपना समर्थन दिखाने से पीछे नहीं हैट रहे हैं. जहां एक ओर मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं का बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन भी देखने को मिला. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बागी विधायकों और शिंदे गुट के मंत्रियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन खारघर में पार्टी कार्यालय के बाहर हुआ. जहां शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे का पुतला भी फूंका.
शिवसेना बागी विधायक के कार्यालय पर हुए शिवसैनिकों के हमले पर बोलते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि जिन विधायकों के यहां हमला हुआ है उन लोगों के घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि शिवसैनिकों के बवाल की आशंका के बीच के बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। इस तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसैनिकों पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाले लोगों के हाथों में बाला साहेब के पोस्टर और शिवसेना के झंडे थे। इस दौरान वो उद्धव हम तुम्हारे साथ नारे लगा रहे थे।
बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को सही ठहराते हुए शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने कहा कि ये सिर्फ एक्शन का रिएक्शन है। सभी बागियों को शिवसेना की भाषा में जवाब दिया जायेगा और अब ये रिएक्शन पूरे महाराष्ट्र में दिखेगा।
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में हिंसा और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 30 जून तक सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इलाके में लाठी, पोस्टर जलाना, हथियार, पुतला जलाने पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान नारे लगाने या स्पीकर पर गाने बजाने की भी अनुमति पर भी रोक लगा दी गई है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…