लखनऊ. कल आए यूपी लोकसभा उपचुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर शिवसेना ने कहा है कि यूपी में ये भाजपा के अंत की शुरुआत है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि ‘बिहार और यूपी के लोकसभा उपचुनाव के ये नतीजे भाजपा के लिए संकेत हैं कि साल 2019 में वह 100 से 110 सीटों पर सिमट जाएगी. ये उसके अंत की शुरुआत हो चुकी है.’ इसके अलावा सामना में कहा गया है कि ‘जब भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा जैसे छोटे राज्यों में जीत के जश्न में डूबी थी तब उसका गढ़ माने जाने वाले गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी की जीत से भाजपा में डर पैदा हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद संभालने के बाद से भारतीय जनता पार्टी 10 में से 9 उपचुनाव हार चुकी है और 282 सीटों से खिसककर 272 पर आ गई है जो लोकसभा की 543 सीटों का आधा है.’
सामना के लेख में था कि ‘गोरखपुर में सपा के उम्मीदवार की बड़े अंतर से जीत ये संकेत है कि लोग भाजपा की हार को सुनिश्चित करना चाहते थे. जहां सपा के प्रवीन निशाद ने गोरखपुर में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21,961 वोटों से हराया वहीं सपा के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने भगवा दल के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,460 वोटों से हार का स्वाद चखाया.’
शिवसेना ने कहा कि ‘भाजपा मोदी लहर के बल पर सत्ता में आई थी लेकिन अब जनता को सब कुछ साफ दिखाई पड़ रहा है.1991 से गोरखपुर से जीतते आ रहे भाजपा के योगी आदित्यनाथ को लोगों ने एक साल पहले यूपी लोकसभा चुनाव में 325 सीटों के साथ जीत का सहरा पहनाया और वे मुख्यमंत्री बने. ऐसे में इतनी लोकप्रियता पाने के बाद भी अब ये क्या हो गया?’
तेजस्वी बोले- हार से हताश भाजपा अब सपा और बसपा वालों पर भी CBI, ED और आयकर रेड कराएगी
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…