Shivsena BJP Leaders Met Maharashtra Governor: महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिल गया है. दोनों पार्टियों में सीएम पद को लेकर खींचातान शुरू हो गई है. इसी को लेकर सोमवार को भाजपा नेता व महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता दिवाकर रावते ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. चौंकाने वाली बात है कि दोनों नेता राज्यपाल से अलग-अलग- मुलाकात करने पहुंचे. बता दें कि नतीजे आने के बाद शिवसेना 50-50 फार्मूले पर राज्य में सरकार बनाना चाहती है. 50-50 फार्मूले में सीएम का पद दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल के लिए रहेगा, लेकिन भाजपा का कहना है कि 105 सीटें जीतने के बाद भी वह सीएम पद को शिवसेना के साथ शेयर नहीं करेगी.
मुंबई. Shivsena BJP Leaders Met Maharashtra Governor: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जुके हैं और भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है. इसके बाद अब राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए दोनों दलों ने दौड़ शुरू कर दी है. सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता दिवाकर रावते राजभवन पहुंचे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. दोनों ही नेताओं ने अलग-अलग पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की. नेताओं ने कहा कि मुलाकात का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं था, वे सिर्फ दिवाली की शुभकामनाएं देने राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.
दिवाली के अगले ही दिन भाजपा और शिवसेना नेताओं ने राजभवन अलग-अलग पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की. बता दें सबसे पहले शिवसेना नेता दिवाकर दावते ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इसके तुरंत बाद ही भाजपा नेता व महाराष्ट्र सीम देवेंद्र फडणवीस भी राज्यपाल से मिलने पहुंच गए. दोनों की दलों के नेताओं इस मुलाकात को लेकर कहा कि दिवाली के मौके पर बस राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उनको शुभकामनाएं दी हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान सीएम की कुर्सी पर दोनों पार्टियों की खींचातनी पर बात होने की संभावना है.
सीएम पद को लेकर खींचातान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को जहां 105 सीटों पर जीत मिली है, वहीं शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. पिछले 2014 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा के खाते में इस बार 17 सीटें कम आई हैं. इसके बाद शिवसेना ने भाजपा पर आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है. शिवसेना ने भाजपा के सामने 50-50 फार्मूला रखा है, जिसके तहत भाजपा और शिवसेना का कैंडिडेट ढाई-ढाई साल के लिए राज्य का सीएम बनाया जाएगा.
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis met Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan today. https://t.co/8O4ip5NhOr pic.twitter.com/QjLQT3jT5r
— ANI (@ANI) October 28, 2019
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis arrives at Raj Bhavan to meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/7lUjPrTN0T
— ANI (@ANI) October 28, 2019
50-50 फार्मूले पर अड़ी शिवसेना
वहीं भाजपा फिर से देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाना चाहती है और डिप्टी सीएम का पद शिवसेना के आदित्य ठाकरे को देना चाहती है. आदित्य ठाकरे पहली बार ठाकरे खानदान से चुनाव लड़े हैं और वर्ली सीट से जीत हासिल की है. भाजपा का साफ कहना है कि राज्य में सीएम भाजपा का ही होगा और आदित्य ठाकर के खाते में उप मुख्यमंत्री का पद आएग. लेकिन शिवसेना 50-50 फार्मूले पर अड़ी हुई है और आदित्य ठाकरे को ढाई साल के लिए सीएम बनाना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 30 अक्टूबर को मुलाकात कर सकते हैं. मुलाकात के दौरान इस खींचातान को खत्म कर बीच का रास्ता निकालने पर बात हो सकती है.
Mumbai: Shiv Sena leader Diwakar Raote arrives at Raj Bhavan to meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/kwj6dWlNNA
— ANI (@ANI) October 28, 2019