भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जनता के बीच खूब वक्त बिता रहे हैं. 11 दिसंबर को आए विधानसभा नतीजों के बाद 15 साल मध्य प्रदेश की सत्ता में रही बीजेपी बाहर हो गई है. मंगलवार को कमलनाथ सरकार के 28 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. लेकिन राजभवन में कार्यक्रम से दूर शिवराज लोगों के बीच क्रिकेट खेलते नजर आए. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शिवराज ने बल्लेबाजा में जौहर दिखाए. चंदिया ग्राम में आयोजित इस टूर्नामेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. चुनाव परिणाम आने के बाद शिवराज नए रंग में दिखाई दे रहे हैं. भोपाल के अलावा एमपी के कई जिलों में वे जनता से मिल रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने गृह जिले सीहोर से की थी, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया.
शिवराज सिंह चौहान लगातार अपने नए अवतार से हर किसी को चौंका रहे हैं. उन्होंने पिछले गुरुवार एक ट्वीट में कहा था, “ऊंची छलांग से पहले दो कदम पीछे हटाना पड़ता है।” इससे एक दिन पहले बुधवार को सीएम आवास पर आखिरी कार्यक्रम में बुधनी से आए लोगों से उन्होंने कहा था, ”किसी को फ्रिक करने की जरूरत नहीं है, टाइगर अभी जिंदा है.”
जब जनता को शिवराज सिंह चौहान संबोधित कर रहे थे तो पीछे से किसी ने कहा था, ”पांच साल बाद फिर लौटेंगे?” इस पर शिवराज ने कहा था, हो सकता है पांच वर्ष भी न लगे. शिवराज के ऐेसे तेवर से माना जा रहा है कि बीजेपी ने एमपी में कांग्रेस को सत्ता से उतारने की स्ट्रैटजी बनानी शुरू कर दी है और कयास लगाए जा रहे हैं बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…