भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा में कहा कि राजनीति की राहें बड़ी रपटीली होती हैं, इसलिए कदम-कदम पर यहां फिसलने का खतरा होता है। मुख्यमंत्री शिवराज ने गुरुवार को प्रदेश के उज्जैन में महाकाल महालोक के द्वितीय चरण का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ईश्वर की कृपा से मध्य प्रदेश की धरती पर महाकाल महालोक, रामराजा लोक, अद्वैत लोक, हनुमान लोक और देवी लोक भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकाल महाराज से एक ही प्रार्थना है कि जब तक सांस रहे मैं सनातन की सेवा करता रहूं और जनता की सेवा में जुटा रहूं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। उन्होंने कहा कि यही सनातन धर्म है। उन्होंने कहा कि इस सनातन धर्म पर कुछ लोगों ने उंगली उठाई और इसको खत्म करने की बात कही, लेकिन सनातन को कोई भी खत्म नहीं कर पाया क्योंकि सनातन का न आदि है और ना ही अंत है। वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, एमपी को वो चौपट प्रदेश कह रहे हैं, लेकिन विकास, विकास और विकास ही मध्य प्रदेश में भाजपा का लक्ष्य है।
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि, आप (संत) हमें सही रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन करते रहें। उन्होंने कहा कि राजनीति की राहें बहुत रपटीली होती हैं, कदम-कदम पर फिसलने का खतरा होता है और कई बार हम स्वयं ही फिसल जाते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार चक्कर में डालने वाले लोग हमें धक्का देने आ जाते हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि सदाचार के मार्ग पर चलने के लिए आपका आशीर्वाद बना रहे।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…