Shivraj Singh Chauhan: क्या केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं शिवराज? शाम को होगी जेपी नड्डा से मुलाकात

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भाजपा ने लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को नया सीएम बनाया है। उन्होंने शपथ लेकर राज्य की कमान संभाल ली है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से शायद नाराज हैं।

क्या शिवराज नाराज हैं?

इस दावे के पक्ष में तर्क दिया जा रहा है कि नाराजगी के कारण ही 17 दिसंबर (रविवार) देर रात भाजपा के दिग्गजों की मीटिंग में शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं हुए थे। अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको दिल्ली बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक आज सोमवार 18 दिसंबर को शाम 6:00 बजे शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचेंगे। यहां जेपी नड्डा के आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात होने वाली है।

बीजेपी और शिवराज के बीच सब कुछ ठीक नहीं?

इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या भाजपा और शिवराज सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पार्टी प्रमुख नड्डा की ओर से उन्हें दिल्ली बुलाया जाना भी सुर्खियों में है। रविवार शाम को कैबिनेट को लेकर दिल्ली में पार्टी की बड़ी बैठक हुई। इस मीटिंग में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ ही मध्य प्रदेश भाजपा के सभी कद्दावर नेता शामिल हुए थे, हालांकि शिवराज सिंह चौहान बैठक से नदारद रहे। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, भाजपा महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही नरेंद्र तोमर भी शामिल हुए थे।

Tags

bjphindi newsIndiaIndia News In HindiinkhabarJP Naddalatest india news updateslatest newsmadhya pradeshMadhya Pradesh Chief Minister mohan Yadav
विज्ञापन