Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश में पत्रकार की हत्या के मामले में शिवराज सरकार ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

मध्य प्रदेश में पत्रकार की हत्या के मामले में शिवराज सरकार ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

मध्य प्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ खबर दिखाने के चलते ट्रक से कुचलकर हुई पत्रकार संदीप की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.जिसके बात राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि घटना में इस्तेमाल किए गए ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Madhya Pradesh CM shivraj singh chauhan cabinet
  • March 27, 2018 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपालः मध्य प्रदेश में हुई पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या के मामले में मंगलवार को शिवराज सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. पत्रकार की हत्या के बाद से ही विपक्ष और प्रेस संगठन इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी, जिसके बाद शिवराज सिंह ने भी दोषियों को सजा दिलाने की बात कही थी. बता दें कि रेत माफिया के खिलाफ खबर चलाने पर पत्रकार की ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई थी.

वहीं इस घटना में शामिल ट्रक को बरामद कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों की माने तो पत्रकार की हत्या की जांच के लिए पहले ही एसआईटी का गठन किया जा चुका है. इस मर्डर के पीछे खनन माफिया का हाथ होने का शक जताया जा रहा है. टीवी पत्रकार संदीप शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें खनन माफिया और पुलिस को हाथ मिलाते दिखाया था. जिसके बाद से पत्रकार को कई धमकियां मिलीं उसने कई बार सिक्योरिटी की मांग की लेकिन संदीप को सुरक्षा नहीं दी गई.

सोमवार सुबह बाइक से जा रहे संदीप की भिंड में ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ का स्टिंग करने वाले पत्रकार संदीप शर्मा की डम्पर से कुचलकर दर्दनाक मौत

सीवान हत्याकांड: आरजेडी चीफ लालू यादव के बेटे तेज प्रताप को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, याचिका खारिज

Tags

Advertisement