NEW DELHI : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.मोदी सरकार के तीसरे क्रार्यकाल के पहले पूर्ण बजट को वित मंत्री ने मंगलवार को पेश किया था.शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बजट से किसानों की उम्मीदें पूरी होगी.यह बजट विकसित भारत की नींव रखने का […]
NEW DELHI : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.मोदी सरकार के तीसरे क्रार्यकाल के पहले पूर्ण बजट को वित मंत्री ने मंगलवार को पेश किया था.शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बजट से किसानों की उम्मीदें पूरी होगी.यह बजट विकसित भारत की नींव रखने का बजट है .जहां तक कृषि की बात करें तो इस बजट में किसानों की आज की समस्याओं और भविष्य में खेती कैसी हो, इस पर विशेष ध्यान दिया गया है.
उत्पादन की लागत घटे
उत्पादन बढ़ना चाहिए
प्राकृतिक आपदा में किसानों की भरपाई
‘किसानों की आय बढ़ी’
किसानों को ठीक दाम मिले
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बात विपक्ष ने बिल्कुल गलत कहा कि किसानों की आय बिल्कुल नहीं बढ़ी. किसानों की आय पिछले दस सालों में में बढ़ी है. कई जगह तो इनकी आय दुगनी हुई है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि “किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 3 लाख 24 हजार करोड़ की राशि डाली गई है.विपक्ष ने मात्र 60 करोड़ की कर्जा माफी की थी. हम उससे ज्यादा किसानों के खाते में डाल रहें है.आजकल हजारों नौजवान कृषि की तरफ आकर्षित हुए हैं.ये नौजवान कृषि की तरफ आकर्षित हुए है
ये भी पढ़े :Budget 2024: महंगाई पर भड़के अखिलेश, 12 लाख सालाना आय वालों के लिए टैक्स फ्री बजट की मांग