Shivraj Singh Attacks Rahul Gandhi: मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस चीफ राहुल गांधी मध्य प्रदेश के इंदौर आए थे. ब्रेक लेकर वह मशहूर 56 दुकान चले गए, जहां उनके साथ पार्टी नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे. इस दौरान राहुल गांधी ने कमलनाथ को उनके नाम से पुकारा, जिस पर शिवराज सिंह चौहान बिफर पड़े.
इंदौर. मध्य प्रदेश में इसी महीने की 28 तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी सहित अन्य विपक्षी पार्टियां चुनावी रण में उतरने की तैयारियों में जुटी हैं. उम्मीदवार से लेकर बूथ और पार्टी से लेकर नेता हर किसी की एक-एक हरकत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. मंगलवार को जब राहुल गांधी इंदौर पहुंचे तो ब्रेक लेकर एक आइसक्रीम पार्लर चले गए और वहां उन्होंने पार्टी नेता कमलनाथ से कहा, कमल आइसक्रीम अच्छी है.”
उनकी इस बात पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा और पूछा कि क्या वह इस तरह से बड़ों की इज्जत करते हैं. इंदौर की मशहूर ”56 दुकान” में राहुल गांधी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमल नाथ भी मौजूद थे. इस दौरान एक छोटे बच्चे को राहुल गांधी ने आइसक्रीम भी खिलाई. हालांकि जब राहुल गांधी ने कहा, ”कमल आइसक्रीम बहुत अच्छी है, तुम भी खाओ” तो वरिष्ठ कांग्रेस नेता को नाम से बुलाना शिवराज सिंह चौहान को अच्छा नहीं लगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”कमलनाथ राहुल के पिता राजीव गांधी के साथ काम कर चुके हैं. क्या यह भारतीय संस्कृति है कि 70-75 साल के शख्स को नाम से बुलाया जाए?”
https://www.youtube.com/watch?v=p_fyFNMNfJo
#WATCH: MP CM Shivraj Singh Chouhan says,"Mujh pe aur mera bete pe aarop lagane ke baad jab patrakaro ne unse (Rahul Gandhi) pucha praman hai? to bole confuse ho gaya tha. Waah re confuse hone wale bhaiya, agar tum aise confuse hote rahe, toh kya tum desh chala paoge?" (31/10) pic.twitter.com/RMr5sY5fao
— ANI (@ANI) October 31, 2018
It's so wonderful to see a leader who is so grounded. A man so humble. @RahulGandhi @JM_Scindia pic.twitter.com/Ttv5UioLWf
— Dhiraj V Deshmukh (@MeDeshmukh) October 31, 2018
राहुल गांधी ने पनामा पेपर लीक मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के बेटे के बजाय शिवराज सिंह के बेटे का नाम लिया था, जिस पर बवाल मच गया था. चौहान के बेटे कार्तिकेय ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है. बाद में राहुल गांधी ने इस पर चुटकी लेते हुए सफाई दी थी कि वह थोड़े कन्फ्यूज हो गए क्योंकि बीजेपी सरकार में ‘इतने सारे स्कैम’ हुए हैं. बीजेपी ने इस मामले में आक्रामक रुख अपनाते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश पार्टी प्रवक्ता ने कहा था, कांग्रेस अध्यक्ष को कोई कंफ्यूजन नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने राज्य की जनता को भ्रमित करने के लिए झूठ बोला है. कांग्रेस पार्टी झूठ की फैक्ट्री चला रही है.