नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साढ़े 11 बजे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है वह एमपी की संबृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। उनको शुभकामनाएं।
बता दें कि शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे इस पर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी पधार रहे हैं उनका स्वागत। गृह मंत्री का स्वागत, मित्रों अब विदा.. जस की तस रख दीनी चदरिया। बता दें कि मुख्यमंत्री पद के लिए विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी थी।
मध्य प्रदेश में नवनियुक्त मुख्यमंत्री समेत अन्य को राज्यपाल मंगुभाई पटेल शपथ दिलाएंगे। नए कैबिनेट में बाकी मंत्रियों के लिए क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के आधार पर कुछ दिन बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। बीजेपी के प्रदेशध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा। उन्होंने संगठन महामंत्री हितानंद तथा पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया है। उधर, पूर्व सीएम कमल नाथ ने डॉ यादव से मिलकर उनको शुभकामनाएं दीं।
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…