लखनऊ। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) के बीच तकरार के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या एमपी में हुए अपमान का बदला समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से लेगी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि खुद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी इस बात को कह […]
लखनऊ। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) के बीच तकरार के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या एमपी में हुए अपमान का बदला समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से लेगी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि खुद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी इस बात को कह चुके हैं। ऐसे में कयास लग रहे है कि सपा अमेठी (Amethi) में कांग्रेस या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ अपना प्रत्याशी खड़ा कर सकती है, जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) का बयान सामने आया है।
अमेठी से प्रत्याशी उतारने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, कहां से किसको उतारना है और किसको नहीं। उन्होंने कहा कि अभी समय है, अभी इसपर विचार विमर्श होगा। उसके बाद चाहे तो उम्मीदवार भी उतारा जाएगा। वहीं जब शिवपाल से इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, हमारी पूरी तरह से राय है कि भाजपा को हटाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन जो बना है वो मजबूत हो।
शिवपाल यादव ने इस दौरान अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा और कहा कि इस बार जनता उनकों यहां से हराएगी। शिवपाल यादव ने आगे कहा कि उनके (स्मृति ईरानी) बारे में तो आप लोगों को अधिक पता होगा, यहां की जनता को पता है उनके बारे में.. और मुझे तो लग रहा है जो माहौल यहां का मैंने देखा है। उससे तो ऐसा लगता है कि यहां की जनता उनको हरा कर ही भेजेगी।