नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गेस्ट हाउस कांड भूला कर 2019 लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगी. इसी बीच अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गेस्ट हाउस कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. गेस्ट हाउस कांड को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बहन जी ने मुझपर यूं ही शोषण का आरोप लगाया था, मैं जांच के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है कि मेरा नार्को टेस्ट होने के साथ-साथ बहन जी का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. गेस्ट हाउस कांड को लेकर शिवपाल ने यह बयान अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दिया है.
शिवपाल के इस बयान से सपा-बसपा के समर्थको को डर है कि कही शिवपाल के इस बयान से गठबंधन टूट न जाए. क्योंकि जब से सपा-बसपा का गठबंधन हुआ है तब से ही विपक्ष इस विवाद को लेकर तरह-तरह का बयान दे रहा है, लेकिन शिवपाल यादव के इस बयान से गेस्ट हाउस कांड फिर से मुखर हो सकता है, क्योंकि सपा-बसपा गठबंधन के बीच गेस्ट हाउस कांड ही सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन वाले दिन एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि यह वक्त पुरानी घटनाओं को भुलाकर एक होने का है. देशहित को ध्यान में रखते हुए दोनों पार्टियां 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लडेंगी.
शिवपाल सिंह यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई हैं. भतीजे अखिलेश यादव से अनबन की वजह से उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) नाम से नई पार्टी का गठन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सपा-बसपा गठबंधन से टिकट कटने के बाद शिवपाल यादव बागी नेताओं के साथ मिलकर सपा-बसपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…