नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गेस्ट हाउस कांड भूला कर 2019 लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगी. इसी बीच अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गेस्ट हाउस कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. गेस्ट हाउस कांड को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बहन जी ने मुझपर यूं ही शोषण का आरोप लगाया था, मैं जांच के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरी शर्त है कि मेरा नार्को टेस्ट होने के साथ-साथ बहन जी का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. गेस्ट हाउस कांड को लेकर शिवपाल ने यह बयान अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दिया है.
शिवपाल के इस बयान से सपा-बसपा के समर्थको को डर है कि कही शिवपाल के इस बयान से गठबंधन टूट न जाए. क्योंकि जब से सपा-बसपा का गठबंधन हुआ है तब से ही विपक्ष इस विवाद को लेकर तरह-तरह का बयान दे रहा है, लेकिन शिवपाल यादव के इस बयान से गेस्ट हाउस कांड फिर से मुखर हो सकता है, क्योंकि सपा-बसपा गठबंधन के बीच गेस्ट हाउस कांड ही सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन वाले दिन एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि यह वक्त पुरानी घटनाओं को भुलाकर एक होने का है. देशहित को ध्यान में रखते हुए दोनों पार्टियां 2019 का लोकसभा चुनाव मिलकर लडेंगी.
शिवपाल सिंह यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई हैं. भतीजे अखिलेश यादव से अनबन की वजह से उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) नाम से नई पार्टी का गठन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सपा-बसपा गठबंधन से टिकट कटने के बाद शिवपाल यादव बागी नेताओं के साथ मिलकर सपा-बसपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बॉलीवुड के एक्टर्स को कड़ी फटकार लगाई…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…