UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर किया बड़ा दावा, जानें क्या कहा?

लखनऊ। बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई सियासी दल बीएसपी पर जुबानी हमले कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मायावती को इंडिया गठबंधन के साथ जोड़ने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है। अब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव भी आपस में इस मुद्दे पर भिड़ […]

Advertisement
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर किया बड़ा दावा, जानें क्या कहा?

Arpit Shukla

  • January 8, 2024 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के कई सियासी दल बीएसपी पर जुबानी हमले कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मायावती को इंडिया गठबंधन के साथ जोड़ने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है। अब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव भी आपस में इस मुद्दे पर भिड़ गए हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के ऊपर जमकर हमला बोला है।

आपस में भिड़े केशव प्रसाद मौर्य और शिवपाल

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले पर रविवार को प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला लें, कहीं इसलिए तो बबुआ परेशान नहीं है। उनके इस पोस्ट पर शिवपाल यादव ने मोर्चा संभाला और उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा कि ”सरकार’ आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर बहुत पैनी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने के कारण ‘दल और दिल’ बदलने का इरादा तो नहीं?’

क्या बोले अखिलेश?

बता दें कि पिछले दिनों अखिलेश यादव बलिया के दौरे पर थे। तब उनसे मायावती के गठबंधन में आने से जुड़ा सवाल पूछा गया। इसपर उन्होंने उल्टा पत्रकारों से सवाल करते हुए कहा कि उसके बाद का भरोसा आप दिलाएंगे। बाद का भरोसा आप में से कौन दिलाएगा। बता दें कि अखिलेश यादव के इस बयान पर मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार भी किया था।

Advertisement