नई दिल्ली. शिवांगी ने मैनेजमेंट टेस्ट में पूरे देश का नाम ऊंचा किया है। दरअसल, भोपाल की रहने वाली शिवांगी गावंडे ने मैनेजमेंट में दुनिया के सबसे बड़े और सबसे कठिन टेस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (जीमैट) में विश्व स्तर पर दूसरा और देश में पहला रैंक हासिल किया है. जी हां, आपको यह भी बता दें कि भारत में आज तक किसी ने ऐसा नहीं किया है। इस कारनामे के साथ शिवांगी ने एक इतिहास रच दिया है.
दरअसल, इंग्लैंड इस परीक्षा को आयोजित करता है और शिवांगी ने जीमैट में 800 में से 798 अंक हासिल किए हैं। यह वास्तव में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है क्योंकि देश में अब तक किसी भी उम्मीदवार ने इस परीक्षा में इतने अंक प्राप्त नहीं किए हैं। आपको यह भी बता दें कि इस साल जीएमटी का आयोजन 12 फरवरी को हुआ था और पहले चरण का रिजल्ट 27 मार्च और फाइनल रिजल्ट 23 अप्रैल को आया था. शिवांगी की बात करें तो उनके पिता महेंद्र गावंडे पेशे से किसान हैं। वही शिवांगी की मां माधुरी आनंद विहार स्कूल में गणित की शिक्षिका हैं।
बेटी की सफलता से माता-पिता बेहद खुश हैं। आपको यह भी बता दें कि जीमैट रिजल्ट के बाद दुनिया के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों ने शिवांगी का स्क्रीनिंग टेस्ट कराया और ग्रुप डिस्कशन हुआ और 23 अगस्त को रिजल्ट आया. शिवांगी को इस रिजल्ट पर 100 फीसदी अंक मिले. उसके बाद कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड, हॉवर्ड, येल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन बिजनेस ऑफ स्कूल और देश के सभी आईआईएम ने प्रवेश चयन पत्र भेजे हैं।
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…