September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Shivamogga Harsha Murder Case: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या मामले में 6 गिरफ्तार, 2 दिन और बढ़ाया गया कर्फ्यू
Shivamogga Harsha Murder Case: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या मामले में 6 गिरफ्तार, 2 दिन और बढ़ाया गया कर्फ्यू

Shivamogga Harsha Murder Case: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या मामले में 6 गिरफ्तार, 2 दिन और बढ़ाया गया कर्फ्यू

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : February 22, 2022, 9:30 pm IST

Shivamogga Harsha Murder Case:

शिवमोगा, Shivamogga Harsha Murder Case: कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं 12 लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसी बीच जिले में कुर्फू भी बढ़ा दिया गया है. साथ ही, जिले में धारा 144 को भी दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है, सिर्फ सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही आवाजाही रहेगी.

जिले में धारा 144 की अवधि बढ़ाई गई

शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, खबर है कि जिले में कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. साथ ही जिले में शुक्रवार तक यहां धारा 144 लागू रहेगी. वहीं स्कूल-कॉलेजों को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. शिवमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद (SP Laxmi Prassad) ने जिले में कर्फ्यू बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और 12 से पूछताछ की जा रही है.

एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि इन छह आरोपियों में मोहम्मद काशिफ, सैयद नदीम, अफसिफुल्ला खान, रेहान शरीफ, निहान और अब्दुल अफनान शामिल हैं, इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि पीड़ित हर्ष के खिलाफ 2 मामले दर्ज थे एक दंगे से जुड़ा मामला है और दूसरा 2016-17 में धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित मामला है. वहीं, इस मामले में फिलहाल 12 लोगों से पूछताछ की जा रही है.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Tags