Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Shiv Sena Workers Joined BJP: महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना को बड़ा झटका, 400 पार्टी कार्यकर्ताओं ने थामा देवेंद्र फडणनीस की बीजेपी का दामन

Shiv Sena Workers Joined BJP: महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना को बड़ा झटका, 400 पार्टी कार्यकर्ताओं ने थामा देवेंद्र फडणनीस की बीजेपी का दामन

400 Shiv Sainik Joined BJP Maharashtra, ShivSaniko Ne Chhodhi Shiv Sena: बुधवार को करीब 400 शिवसैनिकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कल ली है. मुंबई के धारावी में आयोजित एक कार्यक्रम में ये शिवसैनिक भाजपा में शामिल हुए. भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे शिवसेना से नाराज हैं क्योंकि शिव सेना ने हिंदू विरोधी दलों से हाथ मिलाकर सरकार बनाई है.

Advertisement
400 Shiv Sainik Joined BJP Maharashtra
  • December 5, 2019 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Shiv Sena Workers Joined BJP: महाराष्ट्र में शिवसेना गठबंधन की सरकार बन चुकी है. कांग्रेस से हाथ मिलाने पर शिव सेना के कुछ कार्यकर्ताओं में एक खासी नाराजगी है. इसी के चलते महाराष्ट्र में शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. करीब 400 शिव सैनिकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामन लिया है. पार्टी छोड़ने वाले शिवसैनिकों का कहना है कि शिवसेना ने भ्रष्ट और हिंदू विरोधी दलों से गठबंधन किया है, जिससे हम नाराज हैं.

बुधवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी में आयोजित कार्यक्रम में शिवसेना के करीब 400 कार्यकर्ताओं ने शिव सेना को छोड़ दिया है. शिव सेना छोड़ने वाले सभी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्वाइन कर ली है. भाजपा में शामिल होने पर कार्यकर्ता रमेशन नदेशन का कहना है कि वे शिव सेना के कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन करने से नाराज हैं. शिव सेना ने हिंदू विरोधी दलों से हाथ मिलाया है.

गौरतलब है कि शिव सेना ने अपनी सहयोगी भाजपा का साथ छोड़कर एनसीपी-कांग्रेस से गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है. शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे को तीनों दलों ने सीएम बनने पर सहमती दी और उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के 2-2 मंत्रियों ने भी शपथ ली.

https://twitter.com/theskindoctor13/status/1202435480949686272

https://twitter.com/FleurLovin01/status/1202437041771794432

ये भी पढ़ें: Maharashtra Govt Floor Test: महाराष्ट्र में NCP-कांग्रेस और शिवसेना का कमाल, फ्लोर टेस्ट में पास उद्धव ठाकरे सरकार, बहुमत का आंकड़ा पार, प्रोटेम स्पीकर पर बीजेपी हमलावर

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आने के करीब 1 महीने तक सियासी घमासान चलता रहा. जनादेश ने शिवसेना और भाजपा गठबंधन को बहुमत दिया. लेकिन देवेंद्र फडणनीस की भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में सीएम की कुर्सी को लेकर बात नहीं बनी. एक तरफ शिवसेना 2.5 साल के सीएम फॉरमुले पर अड़ी रही, वहीं भाजपा का कहना था कि सीएम भाजपा का ही होगा. शिव सेना ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें 2.5 साल सीएम का वादा किया था, लेकिन चुनावी नतीजे आते ही वादे से मुकर गई. वहीं भाजपा के मुताबिक चुनाव से पहले इस तरह का कोई वादा नहीं किया गया था.

https://twitter.com/PravinGahine/status/1202437596170686464

https://twitter.com/RahulKa75704005/status/1202436840499761152

Devendra Fadnavis on Anant Kumar Hegde Claim: अनंत कुमार हेगड़े के दावे को देवेंद्र फडणवीस ने किया खारिज, शिवसेना और कांग्रेस ने बीजेपी को लताड़ा 

Sumitra Mahajan Against BJP: पूर्व बीजेपी सांसद सुमित्रा महाजन का खुलासा! मध्य प्रदेश में भाजपा के खिलाफ खुद नहीं बोल पाई, कुछ मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस को कहा 

Maharashtra CM Uddhav Thackeray Oath Taking Ceremony Updates: शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत एनसीपी के छगन भुजबल और जयंत पाटिल, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के बाला साहेब थोराट और नितिन राउत ने ली शपथ

Tags

Advertisement