मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में बहुप्रतीक्षित फैसले का बेसब्री से इंतजार आज खत्म होने वाला है। मई में शुरू हुए विधायकों की अयोग्यता याचिका पर आज शाम स्पीकर राहुल नार्वेकर निर्णय ले सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंद गुट को उम्मीद है कि फैसला उनके हित में ही […]
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में बहुप्रतीक्षित फैसले का बेसब्री से इंतजार आज खत्म होने वाला है। मई में शुरू हुए विधायकों की अयोग्यता याचिका पर आज शाम स्पीकर राहुल नार्वेकर निर्णय ले सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंद गुट को उम्मीद है कि फैसला उनके हित में ही जाएगा, वहीं उद्धव ठाकरे गुट फैसला उनके पक्ष में न आने के बाद की तैयारी किए बैठा है। उद्धव गुट की शिवसेना उनके खिलाफ फैसला आने के बाद सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। इससे पहले नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने रविवार को दक्षिण मुंबई में सीएम के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। इस पर ठाकरे ने कहा कि दोनों की मुलाकात पिछले साल अक्टूबर में भी हुई थी। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि नार्वेकर का फैसला ये तय करेगा कि ‘देश में लोकतंत्र मौजूद है या नहीं’ या क्या दोनों लोकतंत्र की ‘हत्या’ करेंगे। ठाकरे ने आगे कहा कि हमने एक हलफनामा दाखिल कर पूछा है कि क्या न्यायाधीश और आरोपियों के बीच मिलीभगत है।
शिवसेना विधायकों की अयोग्यता वाले फैसले से पहले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बड़ा बयान दिया है। नार्वेकर ने कहा कि आज का फैसला बेंच मार्क होगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत फैसला होगा और 10th शेड्यूल मामले में आज का फैसला एक उदहारण बनेगा। आज का निर्णय सबके लिए अच्छा होगा।