मुंबई/नई दिल्ली। मुंबई के वर्ली इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ़्तार BMW कार ने बाइक से जा रहे मछुआरे को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार के अंदर शिवसेना नेता का बेटा बैठा हुआ था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात रविवार सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। मछुआरा दंपति अपनी बाइक से ससून डॉक पर मछली लेने जा रहे थे। वर्ली के एट्रिया मॉल के सामने ये पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से आए कार ने इन्हें टक्कर मार दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दंपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं पति का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत भी नाजुक है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक की पहचान हो गई है। गाड़ी का मालिक राजेश शाह शिवसेना शिंदे गुट का नेता बताया जा रहा है। राजेश शाह का कहना है कि उसका बेटा नहीं बल्कि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने शाह के बेटे और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा, पांच साल में एमपी का बजट बढ़कर हो जाएगा 7 लाख करोड़!
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…