शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से पति-पत्नी को मारी टक्कर, महिला की मौत

शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से पति-पत्नी को मारी टक्कर, महिला की मौत Shiv Sena leader's son hits husband-wife with BMW, woman dies

Advertisement
शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से पति-पत्नी को मारी टक्कर, महिला की मौत

Pooja Thakur

  • July 7, 2024 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई/नई दिल्ली। मुंबई के वर्ली इलाके से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ़्तार BMW कार ने बाइक से जा रहे मछुआरे को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार के अंदर शिवसेना नेता का बेटा बैठा हुआ था।

 मछली लाने जा रहे थे दंपति

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात रविवार सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। मछुआरा दंपति अपनी बाइक से ससून डॉक पर मछली लेने जा रहे थे। वर्ली के एट्रिया मॉल के सामने ये पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से आए कार ने इन्हें टक्कर मार दी।

शिवसेना नेता का है गाड़ी

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दंपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं पति का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत भी नाजुक है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक की पहचान हो गई है। गाड़ी का मालिक राजेश शाह शिवसेना शिंदे गुट का नेता बताया जा रहा है। राजेश शाह का कहना है कि उसका बेटा नहीं बल्कि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने शाह के बेटे और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा, पांच साल में एमपी का बजट बढ़कर हो जाएगा 7 लाख करोड़!

Advertisement